ग्रेटर नोएडा । जनपद दीवानी फौजदारी बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिले में ग्रामीण न्यायालय स्थापित किये जाने के विरोध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में जिले में ग्रामीण न्यायालय स्थापित करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
जनपद दीवानी फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी सचिव नीरज कुमार चौहान के नेतृत्व में आम सभा की एक मीटिंग भी रखी गई । इस मीटिंग की अध्यक्षता जनपद दीवानी फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भाटी बोडाकी ने की व संचालन सचिव नीरज कुमार चौहान ने किया । अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। और पूरा उम्मीद है की प्रशासनिक कार्यवाही शीघ्र होगी। वही यह भी निर्णय लिया गया है कि न्यायालय गौतमबुद्धनगर में चली आ रही हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है।
Recent Comments