निर्वाचन प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग एक्शन में। लगातार सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कर रहा है कड़ी कार्रवाई। आज आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की बड़ी सफलता अवैध शराब की बनाने की फैक्ट्री पकड़ी ◽◽◽◽◽ जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया संचालित है। इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है । विभागीय अधिकारियों द्वारा आज जनपद गौतम बुद्ध नगर की आबकारी टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से नगला गेट निकट सिकंदराबाद टोल के पास चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक अल्टो कार संख्या up14ए एक्स 8964 और दो अभियुक्त सुरजीत पुत्र सुरेंद्र निवासी शेखपुर जिला हापुड़ व सुंदर पुत्र जगधीर निवासी भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब और कार को जप्त करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दादरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ पर यह पता चला कि मोन्टी उर्फ उपेंद्र पुत्र उदयभान निवासी सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर द्वारा अवैध मदीरा बनाने का काम सैदपुर में किया जा रहा है। इसके बाद क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह एवं कोट गांव दादरी पुलिस चौकी इंचार्ज विकास बालियान विकास विकास चारण के साथ सैदपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब बनाने के समान के साथ10 पेटी अबैध बनी हुई शराब बरामद हुई एवं भारी मात्रा में खाली ढक्कन एवं शीसियां और सिलींग मशीन बरामद किया गया । अभियुक्त मोन्टी उर्फ उपेंद्र पुत्र उदयभान निवासी सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर में दर्ज कराई जा रही है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
Recent Comments